Search
Close this search box.
Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana

Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana

Facebook
WhatsApp
Telegram

Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana, “सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना” ‘अब झारखण्ड राज्य की लाखों किशोरियों की उम्मीदों को लगेंगे पंख’ इस स्लोगन के साथ मुख्यमंत्री इस योजना की सुरिआत की हैं जैसा की आप लोगो को पता हैं की ये योजना पहले मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के नाम से चलता था लेकिन अब इसका नाम बदल कर “सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना” कर दिया गया हैं और इसमें कुछ बदलाव भी किया गया हैं इस योजना के तहत अब राज्य के हर एक महिला विद्यार्थी को लाभ मिलेगा चाहे वो सरकारी या गैर सरकारी स्कूल या कॉलेज में क्यों ना पढाई कर रही हो इससे महिला विद्यार्थी को बहुत ही लाभ मिल पायेगा |

दोस्तों अगर आप बिस्तार से जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट ध्यान से पूरा पढ़े ताकी आपको सब कुछ समझ में आ सके और साथ में हमारे यूटूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजियेगा ताकी भाभिश्य में आने वाला हर एक विडियो आप तक पहुच सके साथ में हमारे टेलीग्राम चैनल, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम को भी लाइक और सब्सक्राइब कर लीजियेगा

विषय Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana
यूटूब चैनल (Digital News Analysis)Digital News Analysis
फेसबुक (Digital News Analysis)Digital News Analysis
फेसबुक (Sarkari Aadesh)Sarkari Aadesh
Twitter (Digital News Analysis)ज्वाइन Now
Website (Digital News Analysis)Digital News Analysis
Website (Sarkari Aadesh)सरकारी आदेश
टेलीग्राम चैनलSarkari Aadesh
National Logistics Policy, राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति

सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना

इस योजना का नाम “सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना” क्यों पड़ा? ये सवाल हर किसी के मन में रहता हैं तो मैं आपको बता दू की इस योजना का नाम “सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना” इस लिए पड़ा “सावित्री फुले” एक महिला थी जो की देश की पहली महिला शिक्षिका थी जैसा की हम लोग जानते हैं की घर की महिला भी अपने बच्चो के लिए पहली शिक्षिका होती हैं|

Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana में कितना पैसा मिलेगा?

सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत झारखण्ड की बेटी को अच्छी शिक्षा के लिए कुल 40,000/- रूपए की सहायता राशी मिलेगा जिसमे पहली क़िस्त जब बेटी कक्षा 8वीं में जाएगी तब 25,00/- मिलेगा दूसरी क़िस्त जब बेटी कक्षा 9वीं में जाएगी तब 25,00/- मिलेगा तीसरी क़िस्त के रूप में जब बेटी कक्षा 10वीं में जाएगी तब 5,000/- मिलेगा चौथी क़िस्त तब मिलेगा जब बेटी कक्षा 11वीं में जाएगी तब 5,000/- मिलेगा उसी प्रकार जब बेटी कक्षा 12वीं में जाएगी तब 5,000/- मिलेगा ये सब कुल मिला कर 20,000/- हो जाता हैं उसके बाद फाइनल जब आपकी बेटी 18 वर्ष से अधिक उम्र की हो जाएगी तो उसको एकमुस्त 20,000/- मिल जायेगा ये सब अनुदान एक साथ जोड़ दिया जाये तो कुल 40,000/- रूपए हो जाता हैं

Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana में किसको पैसा मिलेगा?

Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana का लाभ उन सभी बेटियों को लाभ मिलेगा जो सरकारी तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और Right to Education (RTE) के अंतर्गत प्राइवेट स्कूल में पड़ने वाली सभी किशोरियों को इस सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा

Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana
“Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana”

सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना का उद्देश्य क्या हैं?

सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना का उद्देश्य ये है की जो बेटी आज कर पैसा का आभाव में या तो ड्रॉप आउट किशोरियों को स्कूल/कॉलेज से जोड़ने के लिए बिशेश रूप से पहल होगी जो किसी ना किसी कारण से स्कूल/कॉलेज नहीं जा पाई थी इस योजना का खास बात ये हैं की अगर किसी बेटी को पहले से छात्रवृत्ति मिलती है या मिलने वाली हैं तो इस योजना से कोई प्रभाव नहीं होगी क्युकी ये योजना एक दम अलग है इस योजना से किसी दुसरे योजना को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगी

योजना का नाम  सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना
योजना का शुरुवात वर्ष 2022
योजना किसके द्वारा शुरू किया गया  झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत शोरेन 
योजना का लाभ झारखण्ड में पढने वाली किशोरियों को 

Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana में भाग कैसे ले सकते हैं?

सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना में भाग लेने के लिए आपको कही जाने या तो कही आपको अप्लाई करने का जरुरत नहीं पड़ेगी जैसे ही आपकी बेटी 8वी कक्षा में जाएगी स्कूल वाले खुद ही इस योजना में फॉर्म अप्लाई कर देंगे और सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिलने लगेगा इस लिए अगर कोई सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभ लेने के लिए कोई आपसे पैसा मांगता हैं तो आप शिकायत कर सकते हैं

सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलेगा?

जब बेटी कक्षा 8वीं में जाएगी तब 25,00/- मिलेगा दूसरी क़िस्त जब बेटी कक्षा 9वीं में जाएगी तब 25,00/- मिलेगा तीसरी क़िस्त के रूप में जब बेटी कक्षा 10वीं में जाएगी तब 5,000/- मिलेगा चौथी क़िस्त तब मिलेगा जब बेटी कक्षा 11वीं में जाएगी तब 5,000/- मिलेगा उसी प्रकार जब बेटी कक्षा 12वीं में जाएगी तब 5,000/- मिलेगा ये सब कुल मिला कर 20,000/- हो जाता हैं उसके बाद फाइनल जब आपकी बेटी 18 वर्ष से अधिक उम्र की हो जाएगी तो उसको एकमुस्त 20,000/- मिल जायेगा ये सब अनुदान एक साथ जोड़ दिया जाये तो कुल 40,000/- रूपए हो जाता हैं

सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना में भाग कौन कौन ले सकता हैं?

उन सभी बेटियों को लाभ मिलेगा जो सरकारी तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और Right to Education (RTE) के अंतर्गत प्राइवेट स्कूल में पड़ने वाली सभी किशोरियों को इस सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा

सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना में आवेदन कैसे करें?

सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले jharkhand.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद वहा इस योजना से सम्बंधित पीडीएफ मिल जायेगा जहा से आपको आवेदन कैसे और कहा करना है बिस्तार से बताया गया हैं.

Leave a Comment

Trending Results

Sarkari Yojana