झारखण्ड में पढने वाली  किशोरियों के लिए अब सरकार उठाएगी खर्च

पहले चरण में सरकार साढ़े पांच लाख से अधिक किशोरियों को लाभ दे रही हैं 

झारखण्ड राज्य के नौ लाख से अधिक लडकियों को ये योजना का लाभ मिलेगा 

इस योजना का लाभ कक्षा 8 से 12 वीं  तक के विद्यार्थी को मिलेगा 

मुख्यमंत्री ने पहले चरण में 5,52,685 किशोरियों के बिच कुल 2,192,991,500 रूपए की राशी आवंटित किया गया 

झारखण्ड सरकार इस योजना से लगभग 9 लाख छात्रों के चहरे पर मुश्कान लाने का सोच रही हैं 

झारखण्ड सरकार इस योजना से राज्य के लडकियों को शिक्षित करने का सोच रही हैं 

पहली क़िस्त जब बेटी कक्षा 8वीं में जाएगी तब 25,00/- मिलेगा

दूसरी क़िस्त जब बेटी कक्षा 9वीं में जाएगी तब 25,00/- मिलेगा

तीसरी क़िस्त के रूप में जब बेटी कक्षा 10वीं में जाएगी तब 5,000/- मिलेगा

चौथी क़िस्त तब मिलेगा जब बेटी कक्षा 11वीं में जाएगी तब 5,000/- मिलेगा

उसी प्रकार जब बेटी कक्षा 12वीं में जाएगी तब 5,000/- मिलेगा