Food License Apply Online 2023, जब भी हम लोग खाने पिने का बात करते हैं तो एक ही बात याद आता है की जो भी कुछ हम खा पी रहे हैं वो फ्रेश है या नहीं क्युकी ये हमारे स्वास्थ से जुड़ा हुआ है उसी को कण्ट्रोल करने के लिए भारत सरकार का अपना एक डिपार्टमेंट है Food Safety and Standards Authority of India इसका काम ही है जो लोग खाने पिने का बिज़नेस शुरू कर रहे हैं उको यहाँ से अपना प्रोडक्ट्स का सैंपल Food Safety and Standards Authority of India से चेक करवाना होगा तभी जा कर वो मार्केट में बेच सकते हैं उसके लिए उस प्रोडक्ट्स का लाइसेंस लेना होता है इस लिए जब भी हम कुछ खाते या पीते है तो FSSAI का वेरीफाई लोगो के साथ उसका लाइसेंस नंबर जरुर चेक करते हैं तभी बिश्वास होता है की जो खा रहे हैं वो प्रोडक्ट अच्छा है और खाने लायक हैं.
Table of Contents
Toggle
Food License कहा से लेना होता हैं?
भारत में फ़ूड लाइसेंस लेना बहुत ही असान और सिंपल प्रोसेस हैं आपको Food Safety and Standards Authority of India से कर्मचारी फ़ूड इंस्पेक्टर से मिलना होता हैं या तो आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से बनवा सकते हैं या आपके नजदीक डिजिटल सेवा केंद्र में भी जा कर अपना फ़ूड लाइसेंस बनवा सकते हैं.
Food License Overview
Food License Department Details | |
योजना का नाम | फ़ूड लाइसेंस 2023 |
Blog | फ़ूड लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन 2023 |
योजना का उद्देश्य | खाने पिने के चीजों का क्वालिटी देख रेख करना |
लाभार्थी | बिजनेसमैन और आम नागरिक |
विभाग | Food Safety and Standards Authority of India |
विभाग का गठन | 2012 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.fssai.gov.in/ |
फ़ूड लाइसेंस अप्लाई वेबसाइट | https://foscos.fssai.gov.in/ |
Complaints | 1800112100 |
साल | 2023 |
Food License कितने प्रकार का होता हैं?
Food License कई प्रकार का होता हैं जैसा आपका बिज़नेस है वैसा आपका फ़ूड लाइसेंस बनेगा उसका बहुत सा कंप्लायंस देखा जाता हैं जैसे की आपका बिज़नस किस प्रकार का है आपका बिज़नस का टर्न ओवर कितना हैं उसके बाद आप decide करेंगे की आपको कौन सा फ़ूड लाइसेंस लेना हैं. जैसे – फ़ूड रजिस्ट्रेशन, स्टेट लाइसेंस, सेंट्रल लाइसेंस, रेलवे के लिए अलग लाइसेंस बनता हैं.
Food License बनवाने के लिए दस्तावेज
फ़ूड लाइसेंस बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज का जरुरत पड़ता हैं जो की आपको आपको अपने बिज़नस के हिसाब से देखना होगा.
Food License Document Required List | |
Document List | Click Here |
- Application form: You will need to fill up a standard application form provided by the Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI).
- Declaration: Print Out This form and fill-up and scan document will be uploaded in Foscos.
- Proof of identity: You will need to provide a copy of your PAN card, Aadhaar card, or any other government-issued identity proof document.
- Proof of address: You will need to provide a copy of a recent Rent Agreement, Bill Copy or other official document that proves your current address.
- Photographs: You will need to provide two passport-sized photographs of the proprietor and/or partners of the business.
- Business registration proof: You will need to provide proof of your business registration, such as a certificate of incorporation, partnership deed, or MSME registration certificate.
- Plan and layout of premises: You will need to provide a detailed plan and layout of your food business premises, including the location of food storage areas, kitchen, and dining areas.
- List of food products: You will need to provide a detailed list of all food products that you will be selling, including information on their ingredients and cooking methods.
- Food Safety Management System (FSMS) certificate: You may need to provide proof of an FSMS certificate, which is an indicator of your compliance with food safety regulations.
- NOC from the local health department: You will need to obtain a No Objection Certificate (NOC) from the local health department to confirm that your premises meet health and hygiene standards.
FSSAI declaration form Download | |
For Registration | For License |
खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली (FoSCoS) खाद्य लाइसेंसिंग और पंजीकरण प्रणाली (FLRS) का एक उन्नत संस्करण है जिसे अखिल भारतीय Food Safety and Standards Authority of India लाइसेंस और पंजीकरण जारी करने के लिए 2012 में शुरू किया गया था। यह नियामक आवश्यकताओं को बदलने के साथ वृद्धिशील और व्यवस्थित रूप से विकसित हुआ था। जिस तकनीक पर इसे बनाया गया था वह पुरानी थी और तकनीकी सहायता अब उपलब्ध नहीं थी। वर्षों से उपयोगकर्ताओं ने FLRS की धीमी गति की शिकायत की और सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों ने FLRS में नए परिवर्तनों का विरोध किया और इस प्रकार लाइसेंसिंग प्रणाली में किसी भी सुधार, विस्तार और नवाचार को बाधित किया। इस प्रकार, FLRS से FoSCoS में प्रवास अनिवार्य था
How to apply Food License Online
फ़ूड रजिस्ट्रेशन/लाइसेंस अप्लाई करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट का जरुरत पड़ता है जो की आप पहले ही जुगार कर के रख लें ताकि आपका फ़ूड सर्टिफिकेट जल्दी बन सके.
- फ़ूड लाइसेंस अप्लाई करने से पहले यह सुनिश्चित करें की आपका बिज़नस कौन सा केटेगरी में अप्लाई होगा
- इसके बाद आप उस केटेगरी के अनुसार अपना दस्तावेज रेडी कर ले और स्कैन कर के रख लें
- फ़ूड लाइसेंस का ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाइये – https://foscos.fssai.gov.in
- इस वेबसाइट पर जा कर आप फ़ूड लाइसेंस अप्लाई वाले आप्शन पर क्लिक कीजियेगा तो एक न्यू फॉर्म खुल कर आ जायेगा
- फॉर्म को ठीक से भरिये और जो भी दस्तावेज स्कैन कर के रखे है उसको अपलोड कीजिये
- फिर मोबाइल और ईमेल वेरीफाई करेगा
- इसके जो भी पेमेंट बनता है उसको पेमेंट पेड कीजिये
- फाइनल में एक स्लिप आएगा उसको सेव कर के रख लें
FSSAI License Online Apply Website Link | |
Official Website Link | Click Here |
Food License apply Fee Details
जब भी आप फ़ूड लाइसेंस अप्लाई करने के लिए सोचेंगे तो आपको कुछ फी लगता हैं सर्टिफिकेट जरी करने के लिए डिपार्टमेंट चार्ज करती हैं तो क्या है फ़ूड लाइसेंस बनवाने के लिए चलिए जानते हैं
FSSAI Registration/License Fee | |
Basic Registration | Rs. 100/- (Per Year) |
State License (Trading) | Rs. 2000/- (Per Year) |
State License (Manufacture) | Rs. 3000/- (Per Year) |
More Details | Download Fee PDF |
Food License Renewal Online 2023
जब आप फ़ूड लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन बनवाते हैं तो वो कुछ ही दिनों के लिए वैलिड रहता हैं उसके बाद उस रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस को रिन्यूअल करना पड़ता हैं तो इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की आप अपना फ़ूड रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस कैसे रिन्यूअल कर सकते हैं.
- फ़ूड लाइसेंस रिन्यूअल करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा – https://foscos.fssai.gov.in
- इसके बाद आपको रिन्यूअल पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपको एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा
- जहा पर आप अपना पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर या लाइसेंस नंबर लिखना होगा उसके साथ साथ आपका एक्सपायरी डेट भी लिखना होगा
- इसके बाद आप काप्त्चा कोड को डाल कर सबमिट कीजिये
- आपका पुराना डिटेल्स खुल कर आ जायेगा
- एक बार आप अपना पूरा डिटेल्स को चेक कर लीजिये
- लास्ट में जा कर जो भी दस्तावेज स्कैन कर के रखे है उसको अपलोड कर लीजिये
- और उसके बाद जो भी पेमेंट बनेगा उसको पेमेंट कीजिये
- फाइनल में एक स्लिप आ जायेगा पेमेंट के बाद उसको आप फ्यूचर के लिए रख लीजिये
- जब भी आपका लाइसेंस एक्सेप्ट हो जायेगा आप डाउनलोड कर सकते हैं
फ़ूड सेफेटी मित्र बन कर पैसा कमा सकते हैं
दोस्तों क्या आप जानते हैं की फ़ूड सेफेटी मित्र बन कर पैसा कमा सकते हैं उसके लिए आपको कुछ ट्रेनिंग और एग्जाम देना होता हैं उसके लिए आप फ़ूड सेफेटी का ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के लिए आपको कुछ एक्सपीरियंस का जरुर पड़ता हैं जैसे की आप इस फील्ड में कही न कही कुछ काम किये है या नहीं उसके बाद आपको ट्रेनिंग मिलता हैं फ़ूड सेफेटी के तरफ से जैसे ही ट्रेनिंग ख़तम होता हैं आपको एक एग्जाम देना होता हैं
Food Safety Mitra Registration Website Link | |
Food Safety Mitra | Click Here |
इसके लिए आपको कुछ पैसा लगता हैं एग्जाम फीस के रूप में उसके बाद आपका एग्जाम आ जायेगा अगर आप एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आपको फ़ूड सेफेटी मित्र का सर्टिफिकेट मिल जाता हैं जिससे आप मार्किट में जा कर काम कर सकते हैं काम के रूप में आपको लोगो का फ़ूड लाइसेंस अप्लाई करना होता हैं उसके लिए आपको सर्विस के रूप में पैसा मिलता हैं
How to Check Food License Status 2023
जब आप फ़ूड लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो कुछ दिनों के बाद ही जा कर के आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट होता हैं उसके बिच में आप चेक कर सकते हैं आपका एप्लीकेशन का स्टेटस ताकि आपको पता चल सके की आपके एप्लीकेशन में कोई दिक्कत तो नहीं हैं तो चलिए जानते हैं की फ़ूड लाइसेंस का स्टेटस कैसे चेक करते हैं
- फ़ूड लाइसेंस का ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाइये – https://foscos.fssai.gov.in
- आपको बिच में ही दिख जायेगा स्टेटस चेक करने के लिए आप्शन
- उसपे क्लिक कीजिये और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर चेक कर सकते हैं
- उसमे बता देगा की अभी करंट स्टेटस क्या हैं
- अगर फाइल एक्सेप्ट हो गया है तो सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लीजिये
How can a consumer register his complaint or grievance?
Consumers can connect to FSSAI through various channels. Consumers can register their complaints and feed backs about food safety issues related to adulterated food, unsafe food, substandard food, labelling defects in food and misleading claims & advertisements related to various food products.
How can I apply for food Licence online?
फ़ूड रजिस्ट्रेशन/लाइसेंस अप्लाई करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट का जरुरत पड़ता है जो की आप पहले ही जुगार कर के रख लें ताकि आपका फ़ूड सर्टिफिकेट जल्दी बन सके.
फ़ूड लाइसेंस अप्लाई करने से पहले यह सुनिश्चित करें की आपका बिज़नस कौन सा केटेगरी में अप्लाई होगा
इसके बाद आप उस केटेगरी के अनुसार अपना दस्तावेज रेडी कर ले और स्कैन कर के रख लें
फ़ूड लाइसेंस का ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाइये – https://foscos.fssai.gov.in
इस वेबसाइट पर जा कर आप फ़ूड लाइसेंस अप्लाई वाले आप्शन पर क्लिक कीजियेगा तो एक न्यू फॉर्म खुल कर आ जायेगा
फॉर्म को ठीक से भरिये और जो भी दस्तावेज स्कैन कर के रखे है उसको अपलोड कीजिये
फिर मोबाइल और ईमेल वेरीफाई करेगा
इसके जो भी पेमेंट बनता है उसको पेमेंट पेड कीजिये
फाइनल में एक स्लिप आएगा उसको सेव कर के रख लें
What is the cost of a food license in India?
फ़ूड रजिस्ट्रेशन/लाइसेंस अप्लाई करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट का जरुरत पड़ता है जो की आप पहले ही जुगार कर के रख लें ताकि आपका फ़ूड सर्टिफिकेट जल्दी बन सके.
फ़ूड लाइसेंस अप्लाई करने से पहले यह सुनिश्चित करें की आपका बिज़नस कौन सा केटेगरी में अप्लाई होगा
इसके बाद आप उस केटेगरी के अनुसार अपना दस्तावेज रेडी कर ले और स्कैन कर के रख लें
फ़ूड लाइसेंस का ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाइये – https://foscos.fssai.gov.in
इस वेबसाइट पर जा कर आप फ़ूड लाइसेंस अप्लाई वाले आप्शन पर क्लिक कीजियेगा तो एक न्यू फॉर्म खुल कर आ जायेगा
फॉर्म को ठीक से भरिये और जो भी दस्तावेज स्कैन कर के रखे है उसको अपलोड कीजिये
फिर मोबाइल और ईमेल वेरीफाई करेगा
इसके जो भी पेमेंट बनता है उसको पेमेंट पेड कीजिये
फाइनल में एक स्लिप आएगा उसको सेव कर के रख लें