Production Linked Incentive Scheme (PLI), उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना क्या है?, हाल ही में, ‘बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण’ क्षेत्र के तहत मोबाइल निर्माण के लिये उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive- PLI) योजना में अधिकार प्राप्त समिति द्वारा पहले संवितरण को मंजूरी प्रदान की गई है! भारतीय कंपनी ‘पेजेट इलेक्ट्रॉनिक्’ (Padget Electronics) यह प्रोत्साहन प्राप्त करने वाली पहली लाभार्थी कंपनी बनी है!
Table of Contents
Toggleदोस्तों अगर आप बिस्तार से जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट ध्यान से पूरा पढ़े ताकी आपको सब कुछ समझ में आ सके और साथ में हमारे यूटूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजियेगा ताकी भाभिश्य में आने वाला हर एक विडियो आप तक पहुच सके साथ में हमारे टेलीग्राम चैनल, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम को भी लाइक और सब्सक्राइब कर लीजियेगा
विषय | “Production Linked Incentive Scheme (PLI), उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना क्या है?“ |
यूटूब चैनल (Digital News Analysis) | Digital News Analysis |
फेसबुक (Digital News Analysis) | Digital News Analysis |
फेसबुक (Sarkari Aadesh) | Sarkari Aadesh |
फेसबुक (Self) | संतोष गुप्ता |
Twitter (Digital News Analysis) | ज्वाइन Now |
Website (Digital News Analysis) | Digital News Analysis |
Website (Sarkari Aadesh) | सरकारी आदेश |
टेलीग्राम चैनल | Sarkari Aadesh |
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना क्या है?
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना,उच्च आयात प्रतिस्थापन और रोज़गार सृजन के साथ घरेलू विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिये उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI)योजना की कल्पना की गई थी!
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (ProductionLinkedIncentive-PLI) योजना केप्रवधान क्या है?
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना में, सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों हेतु उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना के तहत 1.97 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया तथा वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में सौर पीवी मॉड्यूल के लिये उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजनाहेतु 19,500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन किया गया है!
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना में कौन-कौन से उद्दयोग को लक्षित किया गया था?
10 मार्च 2020 में शुरू की गई इस योजना ने शुरू में तीन उद्योगों को लक्षित किया था:-
- मोबाइल और संबद्ध घटक निर्माण
- विद्युत घटक निर्माण
- चिकित्सा उपकरण
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना में क्या प्रोत्साहन दिया जा रहा है?
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना में,संवर्द्धित बिक्री के आधार पर गणना की गई प्रोत्साहन राशि, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी उत्पादों के लिये कम-से-कम 1% से लेकर महत्त्वपूर्ण प्रारंभिक दवाओं के संबंध में 20% तक है!
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना में प्रोत्साहन की गणना कैसे की जाएगी?
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना में, उन्नत रसायन सेल बैटरी, कपड़ा उत्पाद और ड्रोन उद्योग जैसे कुछ क्षेत्रों में प्रोत्साहन की गणना पाँच वर्षों की अवधि में की गई बिक्री, प्रदर्शन एवं स्थानीय मूल्यवर्द्धन के आधार पर की जाएगी!
किन क्षेत्रो के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना लायी गई है?
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना, अब तक सरकार ने ऑटोमोबाइल एवं ऑटो घटकों, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी हार्डवेयर, दूरसंचार, फार्मास्यूटिकल्स, सौर मॉड्यूल धातु एवं खनन, कपड़ा एवं परिधान, ड्रोन वउन्नत रसायन सेल बैटरी सहित 14 क्षेत्रों के लिये PLI योजनाओं की घोषणा की है!
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना के उद्देश्य क्या है?
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना से, सरकार चीन एवं अन्य देशों पर भारत की निर्भरता को कम चाहती है!
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना श्रम प्रधान क्षेत्रों का समर्थन करती है और भारत में रोज़गार अनुपात को बढ़ाने का लक्ष्य रखती है!
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना आयात बिलों को कम करने एवं घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये भी काम करती है!
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना विदेशी कंपनियों को भारत में अपनी इकाइयाँ स्थापित करने के लिये आमंत्रित करती है और घरेलू उद्यमों को अपनी उत्पादन इकाइयों का विस्तार करने हेतु प्रोत्साहित करती है!
बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण हेतु उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (ProductionLinkedIncentive-PLI)योजना?
हाल ही में,इसे केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है! व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के लिये उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना, जिसमें मोबाइल फोन का विनिर्माण करना और विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विनिर्माण करना शामिल है, को मार्च 2020 में 38,645 करोड़ रुपए के कुल परिव्यय के साथ मंज़ूरी दी गई थी!
Production Linked Incentive Scheme
व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिये उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना, के तहत 32 लाभार्थियों को मंजूरी दी गई थी, जिनमें से 10 लाभार्थियों (5 वैश्विक और 5 घरेलू कंपनियों) को मोबाइल विनिर्माण के लिये मंज़ूरी दी गई थी!
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना की उपलब्धि?
इस उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI)योजना से 28,636 लोगों को रोज़गार भी मिला है! उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना के कारण पिछले 3 वर्षों के दौरान निर्यात में 139% की ज़ोरदार वृद्धि दर्ज की गई है!
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना के महत्त्व क्या है?
उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना से भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिये एक प्रतिस्पर्द्धा गंतव्य बनाने की उम्मीद है! इसके अलावा, यह अधिक वैश्विक चैंपियन बना आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देगा! उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production Linked Incentive-PLI) योजना से 10,69,432 करोड़ रुपए का अतिरिक्त उत्पादन और 7,00,000 लोगों के लिये रोज़गार पैदा होने की उम्मीद है!